पलामू। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा हरिहरगंज ब्लॉक परिसर में सोमवार को 6 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। पीपरा बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अनीता केरकेट्टा, हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ बासुदेव राय, महिला प्रवेक्षिका सुमित्रा कुमारी ने उन्हें ट्राईसाइकिल सौंपा। इस मौके पर अनीता केरकेट्टा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना पुनीत कार्य है। जिस प्रकार प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की मदद में जुटी है, उसी प्रकार अन्य लोगों को भी ऐसे कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
बीडीओ ने कहा कि दिव्यांगों को कभी यह महसूस नहीं होना चाहिए कि वे दिव्यांग हैं या कुछ कर नहीं सकते हैं। उनके पास भी जज्बा है। अपने दम पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी दिव्यांगों का उत्साहवर्धन किया। ट्राईसाइकिल का वितरण अमरेश कुमार, सुबोध सिंह, प्रवेश चौधरी, अरुण विश्वकर्मा, सत्येंद्र राम, अरविंद गौतम के बीच वितरण किया गया। मौके पर पारसनाथ राम, सेविका हीरामणि देवी समेत अन्य उपस्थित थे।