ऑडिट रन 20 नवंबर को, मुख्य अतिथि होंगी गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला

झारखंड खेल
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), झारखंड ने 20 नवंबर को ऑडिट रन कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि आशा किरण बारला होगी। वह एशिया एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

आशा बीते 15 नवंबर को भी असम के गुवाहाटी में आयोजित जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में अंडर 20 वर्ग के आठ सौ मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। भाटिया एथलेटिक्स अकादमी (बोकारो थर्मल) के कोच आंशु भाटिया को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। उन्‍होंने कहा कि गोल्डेन गर्ल आशा किरण बारला को मुख्य अतिथि बनाया जाना गौरव की बात है।

पीएजी (लेखा एवं हकदारी) रांची कार्यालय में लेखा परीक्षा के स्थापना पर 16 नवंबर को ‘ऑडिट दिवस’ ​​मनाया  गया। इस दौरान सप्ताह भर पूरे देश में ‘लेखा परीक्षा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर ही 20 नवंबर को महालेखाकार कार्यालय रांची में ऑडिट रन आयोजित किया गया है। यह दौड़ 5 किलोमीटर तक की होगी। इसकी शुरुआत सुबह 7.30 बजे से होगी।