सोन नदी पर बनेगा पुल, घटेगी झारखंड और बिहार की दूरी

झारखंड
Spread the love

  • नितिन गडकरी 14 नवंबर को करेंगे शिलान्यास

विवेक चौबे

गढ़वा। श्रीनगर-पंडुका सोन नदी पर पुल निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने जा रही है। इससे बिहार और झारखंड की दूसरी महज 5 मिनट की हो जाएगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को इसका शिलान्यास करेंगे।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाल दुबे ने बताया कि कांडी के श्रीनगर से पांडुका तक सोन नदी में पुल निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुकी है। दर्जनों बार क्षेत्रीय विधायक से लेकर सांसदों और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिखा है l

भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पूरा होने पर पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर-पांडुका सोन नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से 4 राज्यों की दूरी कम हो जाएगी। झारखंड और बिहार की दूरी 5 मिनट की हो जाएगी।

भाजपा के पदधारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्री नितिन गडकरी, पलामू सांसद बीडी राम, मझिआंव-विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी व भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही का अभार जताया।

बधाई देने वालों में मंडल महामंत्री शशिरंजन दुबे, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद प्रसाद, रामलखन प्रसाद सहित अन्य शामिल हैं।