ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में फिर 25 जगहों पर की रेड

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। ED ने शुक्रवार को कैंसल की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 25 स्थानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सर्च ऑपरेशन के तहत शराब डीलरशिप और डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी निजी संस्थाओं की जांच-पड़ताल की जा रही है।

यहां बता दें कि संघीय एजेंसी ने इस मामले में अब तक कई छापेमारी की है। पिछले महीने शराब व्यवसायी और शराब निर्माण कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को भी गिरफ्तार किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला CBI की एक FIR दर्ज होने के बाद सामने आया है। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एक आरोपी हैं।

दिल्ली एलजी द्वारा दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह आबकारी नीति जांच के दायरे में आई है। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।

यहां यह भी बता दें कि आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 27 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की थी। इस केस में केंद्रीय एजेंसी ने पहली गिरफ्तारी की थी। सीबीआई ने 15 आरोपियों में सबसे पहले विजय नायर पर शिकंजा कसते हुए उनको गिरफ्तार किया था।

विजय नायर सीबीआई के एफआईआर में मुख्य 15 आरोपियों में एक हैं। नायर, एक इवेंट मैनेजर हैं और ओनली मच लाउडर कंपनी के सीईओ भी रहे हैं।