पटना। बिहार की राजधानी पटना से दुखद खबर आयी है। आकाशवाणी पटना में चौपाल कार्यक्रम के बहु लोकप्रिय बटुक भाई (छत्रानंद सिंह झा) अब हमारे बीच नहीं रहे। 16 सितंबर की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।
भाई संजय किशोर के अनुसार वर्ष 2006 में छत्रानंद सिंह झा सेवानिवृत्त हुए और उसी साल मैंने आकाशवाणी पटना में अपनी सेवा आरंभ की। बटुक भाई एक अच्छे प्रस्तोता के साथ-साथ मैथिली और हिन्दी साहित्य के जानकार और नाटककार भी थे।
मैथिली में उनकी कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। अनेक रेडियो नाटक भी उनके निर्देशन में बने, जो समय समय पर प्रसारित होते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के उपरांत भी कुछ वर्ष पहले तक वे मैथली कार्यक्रम “भारती” और “चौपाल” में शामिल होते रहे थे।
उनके साथ मेरे अनेक बेहतर अनुभव हैं, जहां हर बार कुछ न कुछ सीखने का अवसर मिलता रहा। सोनपुर मेला में उनके साथ जीवंत चौपाल कार्यक्रम संचालन करने का मेरा निजी अनुभव भी काफी रोचक है।
वो एक बहुत ही मृदुभाषी, सरल और सहज सहयोगी व्यक्ति थे, जिन्हें हर कोई पसंद करता था। उनके अस्वस्थ रहने की खबर कुछ दिन पहले प्राप्त हुई थी, परंतु अफसोस कि तय कर भी उनसे मिलने जा नहीं सका।
आकाशवाणी कार्यकक्ष में उनके साथ ली गई अपनी एक तस्वीर साझा कर रहा हूं। उनकी कमी हमेशा खलेगी। मेरी ओर से बटुक भाई को भावभीनी श्रद्धांजलि।