मुंबई। फैशन और बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री का एक-दूसरे के पूरक हैं।
कई अभिनेत्रियों आए दिन नए-नए ड्रेस में नजर आती है।
इसी तरह के ड्रेस में अभिनेत्री सारा अली खान नजर आई है।
इसमें वह टी शर्ट और शॉट पैंट पहने नजर आ रही है।
उसके इस ड्रेस को देखकर कई लोगों ने कमेंट किया है।
एक ने लिखा है, ‘तैमूर की शॉटर्स है ये तो’
दूसरे ने लिखा है, ‘ये जेब क्यों छोड़ दिया शॉटर्स में ये भी काट देती’
एक अन्य ने लिखा, ‘ब्रांडेड जींस का पैसा वसूल करना तो कोई बॉलीवुड के नबावों और बादशाहों से सीखें। 15 साल हो जाने के बाद भी फैशनेबल लुक के नाम पर ये नयाब नमूना ऑडियेंस के लिए।‘