अंकिता के परिजनों को 1 करोड़ तक की सहायता देने की देश में चली मुहिम, अब तक इतने हुए जमा

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड की उप राजधानी दुमका की बेटी अंकिता कुमारी के परिजनों को 1 करोड़ रुपये तक की सहायता देने की मुहिम देश में चली है। इसका बीड़ा भाजपा नेता कपिल मिश्रा उठाया है। उनका साथ भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी दे रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने  लोगों से खुलकर सहायता करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि आशा है कि हम लोग 25 लाख से लेकर 1 करोड़ परिवार को सहायता कर पाऐंगे।

मिश्रा के मुताबिक अब तक 21 लाख रुपये की राशि जमा हो चुकी है। वह एमपी मनोज तिवारी 31 अगस्‍त को दुमका आकर परिवार के सदस्‍यों से मिलेंगे। उन्‍हें सहायता राशि सौंपेंगे।

अपने ट्वि‍टर अकाउंट से कपिल मिश्रा लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं। उन्‍होंने लिखा है, ‘एक निर्धन पिता की बहादुर बेटी अंकिता। जिस माता पिता की बेटी यूँ छीन ली जाएँ उनका दर्द कितना असहनीय होगा। आइए मिलकर इस परिवार का सहारा बनें।‘

आगे उन्‍होंने लिखा है, ‘हमें सबसे पहले बस एक ज़िम्मेदारी समझ आती हैं परिवार को सहारा देना। ना कमजोर पड़ने देना, ना अकेला। इसलिए बिना बातों की परवाह किए बस इस लक्ष्य को पूरा करने में लग जाते हैं।‘

कपिल मिश्रा की अपील पर देशभर से लोग सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद है कि अधिक से अधिक राशि की सहायता वह अंकिता के परिजनों को कर सकेंगे।

जानकारी हो कि अंकिता पर पेट्रोल छिड़कर जला दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका आरोप शाखरूख और उसके एक सहयोग पर लगा है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी हो कि राजस्‍थान के उदयपुर के टेलर कन्‍हैया लाल की हत्‍या के बाद भी कपिल मिश्रा ने उनके परिवार को सहायता करने की मुहिम चलाई थी। लोगों की सहायता से उन्‍होंने परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी थी।