आईआईएम एटीएम और एनएमए पुरस्कार विजेता का किये गये सम्मानित

झारखंड
Spread the love

  • एमएस खान स्मृति व्याख्यान का आयोजन

जमशेदपुर। आईआईएम एटीएम एवं एनएमए समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर चुके इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर के लोगों को सम्‍मानित करने के लिए 28 जुलाई, 2022 को समारोह का आयोजन किया। समारोह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हुआ।

डॉ एएन भगत (हेड सरफेस इंजीनियरिंग रिसर्च ग्रुप, टाटा स्टील) और आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के चेयरपर्सन ने स्वागत किया। इसके बाद पुरस्कार विजेताओं को वर्चुअल रूप से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने ‘लेजर असिस्टेड एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग’ पर व्याख्यान दिया। चीफ साइंटिस्ट (सीएसआईआर-एनएमएल) और आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर के उपाध्यक्ष डॉ संदीप घोष चौधरी ने प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना कुलपति, बीआईटी मेसरा और एमएस खान मेमोरियल लेक्चर के अध्यक्ष का परिचय दिया।

अपने व्याख्यान में प्रोफेसर मन्‍ना ने प्रक्रिया के फायदे और दायरे के बारे में बात की। यह विशेष तकनीक पहले से ही कई सफलता की कहानियों के साथ स्थापित है। इसमें भविष्य में अच्छी संभावनाएं भी हैं। एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग में समग्र संभावनाएं, नवीनता और सटीकता, समय के साथ उभर रही है। हालांकि, टाइम शेयरिंग जॉब शॉप्स के साथ नया विनिर्माण आधार, वांछित आकार और संरचना वाली सामग्री की आवश्यकता होती है।

प्रो मन्‍ना ने यह कहकर अपनी बात समाप्त की कि ‘अवसरों की अधिकता के बीच, कल्पना की अपनी सीमा है’। व्‍याख्‍यान के अंत में एक संक्षिप्त प्रश्न और उत्तर सत्र को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कार्यक्रम की संचालक अनुश्री नाग ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट की।

इस चैप्टर के चेयरपर्सन डॉ एएन भगत ने शाम के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ इंद्रनील चट्टोराज (निदेशक सीएसआईआर-एनएमएल) का परिचय दिया। उन्होंने एक संक्षिप्त भाषण दिया। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस व्याख्यान में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। आईआईएम जमशेदपुर चैप्टर के सचिव डॉ चिरादीप घोष ने धन्यवाद दिया।

ये हैं पुरस्कार प्राप्त करने वाले

1. सुधांशु पाठक, आईआईएम फैलोशिप प्राप्त करनेवाले टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी,

2. डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी, वीपी (टी एंड एनएमबी), टाटा स्टील को आईआईएम टाटा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया

3. रवींद्र सांगवई, चीफ एलडी#3 एंड टीएससीआर, टाटा स्टील को आईआईएम मेकॉन पुरस्कार प्रदान किया गया

4. डॉ प्रतीक स्वरूप दास, टाटा स्टील, को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया  (लौह और इस्पात क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास)

5. डॉ चिरादीप घोष, टाटा स्टील को आईआईएम सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर प्रदान किया गया

6. आशुतोष घोष, बाल्डविन स्कूल, जमशेदपुर को BPMME2021 भाषण प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया

7. आदित्य सारदा, टाटा स्टील को ‘फेरस प्रोसेस मेटलर्जी’ श्रेणी में एटीएम में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए पी के दास गुप्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

8. डॉ संजय अग्रवाल, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर को ‘नॉन फेरस’ श्रेणी में एटीएम में सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति के लिए पी के दास गुप्ता पुरस्कार प्रदान किया गया

9. शेख महबूब बाशा, टाटा स्टील को एटीएम ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

10. बोइना सागर, टाटा स्टील को एटीएम ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

11. डॉ संजय अग्रवाल, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर को एटीएम मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार मिला

12. वेद प्रकाश, टाटा स्टील को एटीएम ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

13. उमा शंकर साहू, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन पुरस्कार मिला

14. उज्ज्वल चंद्रकांत चौधरी, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन पुरस्कार मिला

15. वेद विनीत, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्रदान किया गया

16. वंदना कुमारी, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

17. प्रभाष गोकर्ण, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन पुरस्कार दिया गया

18. प्रत्यूष रंजन सामंतराय, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

19. ई जकारिया चाको, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड प्रदान किया गया

20. बिनेश शॉ, टाटा स्टील को एटीएम पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला

21. शांतनु पहाड़ी, सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर को एटीएम मेटलोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार मिला

22. प्रियंका पांडे, टाटा स्टील को एटीएम मेटलोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार प्रदान किया गया

23. धीरेंद्र प्रसाद, टाटा स्टील को एम एस खान मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया