समय देकर लंबित एवं निर्माणाधीन आवासों को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

जमुआ (गिरिडीह)। बीडीओ अशोक कुमार ने लंबित आवासों को समय देकर शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक की। उक्त बैठक में प्रखंड की सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी बीएफटी एवं स्वयसेवक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में बीडीओ ने पिछले वित्तीय वर्ष से लंबित एवं निर्माणाधीन इंदिरा आवास, अंबेडकर आवास एवं प्रधानमंत्री आवास की पंचायतवार समीक्षा की। इस दौरान आवास को शत प्रतिशत पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। आगामी सप्ताह टाइम देकर सभी पंचायत के कर्मियो को आवास पूर्ण करने का टारगेट दिया गया।

मनरेगा द्वारा संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी का समीक्षा भी की। सात अगस्त तक बागवानी की पीट भराई शत प्रतिशत करने का सख्त निर्देश दिया। मजदूरों का जॉब कार्ड वेरिफिकेशन एवं आधार इंट्री शत प्रतिशत करने पर जोर दिया गया।

बीडीओ ने उपस्थित कर्मियो को पंचायतों में आपसी समंजस बनाकर विकास के कार्यों को गति देने की बात कही। बैठक में लेट से पहुंचने वाले कर्मी और बिना छुट्टी लिए पंचायत एवं प्रखंड से बाहर जाने वाले कर्मियो को आगे ऐसी गलती करते पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की बात कही।

मौके पर बीपीओ जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी, सहायक अभियंता सुभाष दास, प्रभारी कृषि पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी, अनिल गोस्वामी, पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार सहित पंचायत सचिव नूनूलाला दास, दिनेश हाजरा, धर्मदेव राय, केदार राय, जयराज विश्वकर्मा, रामशरण यादव, जनसेवक रेनू यादव, कनीय अभियंता शशांक सौरव, युधिष्ठिर मंडल, खुर्शीद अंसारी, नरेश दास, उत्तम रजक, सोनी कुमार, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, शाहनवाज आलम, मुफ्ती जमीर उद्दीन, बिपिन कुमार, हाफिज जमालुल कादरी, मो इकबाल, बिपिन कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।