रांची। जैसा अंदेशा था, वैसा ही हुआ। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। आज मंगलवार को सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया।
बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित किए गए हैं। सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। आखिरकार स्पीकर ने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया।
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज हंगामेदार रहा। विपक्षी दल बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया। सदन में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने आखिकरकार बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जयप्रकाश पटेल और रणधीर सिंह चार अगस्त तक निलंबित कर दिया। उन्होंने इन्हें सदन से बाहर करने का आदेश दिया।
यहां बता दें कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी कैश कांड में कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार विधायकों को लेकर सदन में चर्चा तेज थी। विधायक दबे-छुपे इस पर चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस के विधायकों पर विशेष निगाहें थीं।
झारखंड में आयी सियासी उफान को लेकर कांग्रेस के विधायकों के साथ विपक्ष के विधायक भी चर्चा करते देखे गये। विपक्ष के हो हंगामे के बीच बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने सदन पर इस मुद्दे को उठाया, तो स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि ये तो आपको ही पता होगा। कल सोमवार को सदन की कार्यवाही पहली पाली में हो-हल्ला के कारण स्थगित हुई थी, तो फिर कई विधायक हॉल में ही बैठे रहे।
हो-हल्ला में सदन के अंदर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कल पूछा था कि अब कहां हैं तीनों विधायक। उनका इशारा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी की तरफ था। ये तीनों विधायक कैश कांड में पश्चिम बंगाल सीआईडी की रिमांड पर हैं।