रांची। झारखंड सरकार ने शिक्षा सेवा के कई अफसरो का तबादला कर दिया है। इस क्रम में कई जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी बदल दिया गया है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान या प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में प्राचार्य के रिक्त पदों के अतिरिक्त प्रभार में संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक रहेंगे। सभी स्थानांतरित पदाधिकारी एक सप्ताह में पद भार ग्रहण करेंगे। देवघर और दुमका जिले में पदस्थापित पदाधिकारी श्रावणी मेला के बाद नई जगह पर योगदान देंगे।
ये है सूची






