गोस्‍सनर कॉलेज के मास कॉम के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। गोस्सनर कॉलेज मास कम्युनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग में 31 अगस्त को सत्र 2019-22 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह की शुरुआत प्रो मीना सिन्हा, प्रो तेज मुंडू और प्रो संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेमेस्टर-4 की निशा राय ने नृत्य, शिवानी और निशा ने समूह नृत्य पेश किया। मनीष एक्का ने गीत प्रस्तुत किया। सीनियर्स द्वारा मंच पर डांस भी प्रस्तुत किया गया।

सेमेस्टर 6 की छात्रा नीति ने कॉलेज में अपने अब तक के सफर के बारे में बताया। कॉलेज के प्रोफेसर संतोष कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। भविष्य में सफल होने की शुभकामनाएं दी।

कॉलेज के पूर्व छात्र अमन और अभिषेक ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। मंच संचालन रिया और काजल ने किया।

मौके पर प्रो अनुज कुमार, प्रो संतोष कुमार, प्रो मीना सिन्हा, प्रो तेज मुंडू, प्रो महिमा गोल्डन और विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे।