- डीसीसी ने बैंक से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की
रांची। रांची के उप विकास आयुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में बैंक संबंधी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैंकों को प्राप्त हुए केसीसी आवेदन पत्र के निष्पादन की समीक्षा की। किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत बैंक एकाउंट खोलने और लोन स्वीकृत करने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा केसीसी के आवेदन बैंकों में भेजे जा रहे हैं। सभी बैंकों को यह आदेश दिया गया है कि अगर किसी भी कारण से आवेदनों को रिजेक्ट किया जाता है, तो उसके कारण का उल्लेख करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी को वापस भेजना सुनिश्चित करें, ताकि त्रुटियों का निराकरण किया जा सके।
आधार सीडिंग की समीक्षा
सभी बैंकों के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर्स को लाभुकों के लंबित पड़े सभी बैंक खातों में आधार सीडिंग करने का आदेश दिया गया। गलत आधार सीडिंग में सुधार करने के लिए भी आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। सभी पेंशनधारियों को नवंबर के महीने में लाइफ सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है। इस संबंध में लाभुकों को जागरूक करने का आदेश दिया गया।
डीसीसी ने 10 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को कल्याण की छात्रवृत्ति और एमडीएम की राशि देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खुलवाने के निर्देश दिये। इस संबंध में स्कूलों में कैंप लगाकर खाता खोलने का आदेश दिया गया। जेएसएलपीएस अंतर्गत क्रेडिट लिंकेज की समस्या के संबंध में पंजाब नेशनल बैंक, चान्हो को दिशानिर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम, जेएसएलपीएस, बैंकों के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे।