झिग्गा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट 8 अगस्त से, विजेता को मिलेगा एक लाख नकद

खेल झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के खिजुरिया टोली स्थित डीआईजी मैदान में 11वीं झिग्गा मुंडा ईनामी फुटबॉल टूर्नामेंट 8 अगस्त से होगा। टूर्नामेंट के विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्‍कार मिलेगा।

अयोजन कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा और सचिव टीसी खलाखो ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 8 अगस्त को होगा। फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी।

टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को एक लाख रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी दी जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को 70 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ि‍यों को भी सम्‍मानित किया जाएगा।

क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश शुल्क 11 हजार रुपये है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। भाग लेने वाली टीमें आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा के मोबाइल संख्या 7004784156 पर संपर्क कर सकते हैं।