सोन नदी के बीच में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, सूचना मिलते पहुंची पुलिस

झारखंड अपराध
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडीपुर और उली घाट नौहट्टा, बिहार की सोन नदी के बीच में देशी शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा था। गुप्‍त सूचना पाकर पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंची। वहां लगभग 3 क्विंटल जावा महुआ को बरामद कर नष्ट की।

शराब कारोबारी बीच नदी में मड़ई लगाकर अवैध कारोबार करता था। पुलिस को देख अभियुक्त बिहार की ओर भाग गया। थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि सूचना के अनुसार अभियुक्त सुंडिपुर और नारायण पुर के आस-पास का है। वह जल्‍द ही पुलिस की पकड़ में आएगा।

थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं चलेगा। इसके लिए कांडी पुलिस सख्त है। उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है कि‍ अवैध कार्य करने वाले सुधर जाएं। गलत कार्य करना छोड़ दें वर्ना उनके लिए हिरासत ही मात्र एक जगह है। छापामारी अभियान में थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआई स्वामी रंजन ओझा सहित पुलिस के अन्य जवान भी शामिल थे।