15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों को मिला तीन वर्ष का अवधि विस्तार

झारखंड खेल
Spread the love

  • खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय ने दिया संविदा आधारित कर्मियों को अवधि विस्तार

रांची। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने राज्य के नियंत्रणाधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में संविदा पर कार्यरत 15 स्पोर्ट्स ट्रेनरों की संविदा अवधि तीन वर्षों के लिए बढ़ा दी है। आदेश में उल्लेखित शर्तों के अधीन इनके नाम के सामने अंकित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र में स्पोर्ट्स ट्रेनर के रूप  में कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की है।

संविदा की अवधि 28 अगस्त 2022 से 27 अगस्त, 2025 तक विस्तारित की गयी है।  निदेशालय ने अपने कार्यादेश में कहा है कि उक्त प्रशिक्षकों को 31,611 रुपये प्रतिमाह एकमुश्त भुगतान किया जायेगा। उन्हें नियत राशि के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

आदेश में कहा गया है कि समय-समय पर लिये गये निर्णयों से संविदा राशि प्रभावित होगी। वहीं सरकारी कार्य से यात्रा की स्थिति में मात्र झारखंड यात्रा भत्ता नियमावली के अधीन अनुमान्य स्तर की सुविधा देय होगी।