अनिल बेदाग
मुंबई। टीवी सीरियल और विज्ञापन में कई किरदार निभाने वाली वृद्धि तिवारी बॉलीवुड में चमकने को तेयार हैं। अब तक दर्शकों ने उन्हें अपना खूब प्यार आशीर्वाद देकर आगे बढ़ाया। हर किरदार में पसंद किया और उनके काम को सराहा।
एमएक्स प्लेयर और हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज हमराह शॉर्ट हॉरर फिल्म क्यूं, टीवी सीरियल मेरे साईं, विघ्नहर्ता गणेश, परशुराम, जय कन्हैया लाल की, बड़े अच्छे लगते हैं, पांड्या स्टोर, परिणीति, ये है चाहतें, गुड से मीठा इश्क, मिठाई, क्राइम पेट्रोल में दर्शकों ने इन्हें देखा है।
टीवी विज्ञापन एयू बैंक आमिर खान और कियारा आडवाणी के साथ कर चुकी वृद्धि तिवारी लगातार कई सारे टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग कर रही हैं। हिंदी इंडस्ट्री के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों में भी वृद्धि तिवारी मुख्य न्यायिका का किरदार निभा चुकी है।
बहुत जल्द अपनी मेहनत और लगन से वह हिंदी इंडस्ट्री की दुनिया में भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।