मोबाइल गेम खेलने से रोका, तो दो लड़कियों ने उठाये ये खौफनाक कदम

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में दो लड़कियों ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। इसका कारण सिर्फ इतना था कि लड़कियों के परिजनों ने उन्हें मोबाइल में गेम खेलने को लेकर डांटा था। इनमें से एक बच्ची की मौत हो गई वहीं दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है।

खबर के मुताबिक, चंदन नगर थाना क्षेत्र में 19 साल की सारा परवीन ने फांसी लगा ली। सारा के पिता रिजवान ने बताया कि वह उनके फोन पर गेम खेल रही थी, जब उन्होंने सारा को डांटा तो वह नाराज होकर कमरे में गई और दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

जबकि दूसरी ओर बालदा में 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली थी। घरवालों ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया था और मोबाइल छीन लिया था। उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

इस मामले में मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि पेरेंट्स बच्चों को मोबाइल दे देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इसकी आदत लग जाती है। यह नशे की तरह है। बच्चों को लत लगने के बाद जब कोई उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोकता है तो वे हिंसक हो जाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स को बच्चों पर नजर रखनी चाहिए और उनके साथ वक्त बिताना चाहिए।