हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के मनाली के एक होटल में दिल्ली के शख्स ने पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली से आईं दो युवतियां मनाली के होटल में रह रही थीं। इनमें से एक शादीशुदा थी और रात को उसने यहां अपने दोस्त सन्नी को बुला लिया। सुबह के वक्त अचानक महिला का पति भी मनाली के उस होटल में पहुंच गया। पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखकर वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाया।
जिसके बाद गुस्साए पति ने जेब से पिस्टल निकाली और पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
सुबह के वक्त होटल में गोलियों की आवाज से लोग सहम गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में अपराध में महिला की कोई भूमिका सामने नहीं आई है।