ट्रेलर और बस में टक्‍कर, चालक समेत दर्जनों यात्री घायल

अन्य राज्य देश
Spread the love

संजय सिन्‍हा

बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी से चलकर टाटा तक जाने वाली सूरज ट्रेवल्स पब्लिक बस एक ट्रेलर से टकरा कर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इस घटना में चालक सहित दर्जनों या‍त्री घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए टाटा कंपनी के अस्‍पताल भेजा गया।

घटना 6 जुलाई की सुबह 5 बजे के आसपास की है। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी मार्केट के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर से बस टकरा गई। इस दुघर्टना में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। घायलों को नोवामुंडी स्थित टाटा कंपनी के अस्पताल में चिकित्सा के लिए भेजा गया।

बस यात्री बोलानी के शुभव जयसवाल ने बताया कि प्रतिदिन की भांति बस बोलानी से अहले सुबह 3.30 बजे खुली। बड़बिल होते हुए नोवामुंडी (झारखंड) थाना के आगे विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रेलर से टकरा कर दुघर्टनाग्रस्त हो गई।

बस के चालक समेत दर्जनों यात्रियों को चोट आई है। विदित हो कि उक्त बस से बोलानी बड़बिल के व्यापारी टाटा जाकर खरीद-बिक्री प्रतिदिन करते हैं।