विद्यालयों में नामांकन को लेकर रांची उपायुक्‍त ने की चर्चा, ये निर्णय

शिक्षा झारखंड
Spread the love

रांची। कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 6 जुलाई को हुई। रांची उपायुक्‍त राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए विचार-विमर्श किया गया। समिति द्वारा इस सत्र में नामांकन के लिए प्रस्तावित सूची का अवलोकन करने का निर्णय लिया गया, ताकि अनुपस्थित प्रतिनिधि भी सूची से अवगत हो सके।

बैठक में उपस्थित सांसद/विधायक प्रतिनिधि को अपने स्तर के प्रतिनिधि के साथ विचार-विमर्श करते आवश्यक सुधार के साथ नये सिरे से सूची अगली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। 

समिति द्वारा संबंधित प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय से दूर रहने वाली बालिकाओं, जिनके माता-पिता या माता-पिता में से एक की कोविड-19 से मृत्यु हुई हो एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता देने की बात की गयी।

समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सांसद/विधायक के प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रांची, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी/अवर विद्यालय निरीक्षक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी वार्डन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।