- मारवाड़ी युवा मंच लगा रहा निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर
रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में ‘मूव इंडिया’ अभियान के तहत राज्य में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविरों की श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पूरे झारखंड में 10 शिविर लगेंगे। इसके माध्यम से कृत्रिम पैर, कैलिपर्स और कृत्रिम हांथ दिए जाएंगे। पूरे राज्य में लगभग 1,500 कृत्रिम अंगों के वितरण का लक्ष्य है। पहला शिविर 26 जून से 29 जून तक गोविंदपुर के जीटी रोड स्थित सेठ हरदेवराम स्मृति भवन में होगा। दूसरा शिविर धनबाद में 30 जून से 3 जुलाई तक लगेगा। शिविर में बिना किसी जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय और क्षेत्रीय भेदभाव के दिव्यांग लाभ ले सकते है। हालांकि उनको पूर्व पंजीकरण कराना होगा।
जर्मन तकनीक से बनेंगे कृत्रिम अंग
दिव्यांगों को प्रदान किये जाने वाले कृत्रिम अंगों को जर्मन तकनीक से बनाया जाता है। इस तकनीक से बने कृत्रिम अंगों का वजन औसतन 4 से साढ़े किलो होता है, जबकि भारत में इस तकनीक से बने अंगों का वजन 2 से ढाई किलो होता है।
दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मिलेंगे
इन शिविरों में आने वाले वैसे दिव्यांगों को, जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है अथवा कोई संशोधन कराना चाहते है, इसकी सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में मंच की शाखाएं संबंधित जिले के सिविल सर्जन से संपर्क कर रही है। दिव्यांगों को अपने आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ-साथ एक छाया प्रति और 2 नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर आना होगा।
विशेषज्ञों की टीम आएगी
मंच के अमित शर्मा ने बताया कि शिविर के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन द्वारा 6 विशेषज्ञों की टीम आएगी, जो शिविर के पहले दिन पंजीकृत लोगों की जांच करेगी। चयनित दिव्यांगों को दिए जाने वाले कृत्रिम अंगों का नाप लेगी। अगले दो दिनों में उसका निर्माण होगा। चौथे दिन उसका वितरण होगा।
जीवन हो जाएगा आसान
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि मंच द्वारा प्रदत कृत्रिम अंग (पैर) के सहारे व्यक्ति साइकिल चला सकता है। पहाड़ पर चढ़ सकता है। नृत्य भी कर सकता है। कृत्रिम हांथ के सहारे लगभग 4 किलो तक का वजन लगातार 6 घंटे तक उठाकर रख सकता है। 60 किलो की वस्तु को आराम से धक्का देकर उसका स्थान परिवर्तित कर सकता है।
यहां लगेंगे शिविर
➢ 26 जून से 29 जून
स्थान : सेठ हरदेवराम स्मृति भवन, जीटी रोड, गोविंदपुर। संपर्क सूत्र 983519128
➢ 30 जून से 3 जुलाई
स्थान : श्री अग्रसेन भवन, पुराना बाज़ार, धनबाद। संपर्क सूत्र 9334014224
➢ 5 जुलाई से 8 जुलाई
स्थान रेड क्रॉस भवन, गिरीडीह। संपर्क सूत्र 7903150813
➢ 10 जुलाई से 13 जुलाई
स्थान : श्री अग्रसेन भवन, दुमका। संपर्क सूत्र 9939160340
➢ 15 जुलाई से 19 जुलाई
रांची। संपर्क सूत्र 8797942294
➢ 21 जुलाई से 24 जुलाई
गुमला। संपर्क सूत्र 9973885858
➢ 30 जुलाई से 3 अगस्त
चकुलिया, जमशेदपुर। संपर्क सूत्र 8757519639
➢ 5 अगस्त से 8 अगस्त
चाईबासा। संपर्क सूत्र 8084734747
➢ 10 अगस्त से 13 अगस्त
जमशेदपुर। संपर्क सूत्र 8092030961