पटना की संज्वली श्रेष्ठ ने “मिस बिहार टीन इंडिया 22” का खिताब ऐसे किया अपने नाम, देखें वीडियो

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले इस देशव्यापी आयोजन का फाइनल इस साल दिल्ली में हुआ। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से चुनकर आए 60 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया।

प्रतिभागियों का चयन पिछले साल सितंबर माह से ही चल रहा था। अंततः फाइनलिस्ट के तौर पर 60 प्रतिभागियों को दिल्ली के ग्रेड फिनाले
में निमंत्रित किया गया, जिसमें संज्वली श्रेष्ठ को बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ।

दिल्ली के पांच सितारा लीला एंबिएंस होटल में दिनांक 21 से 26 जून तक विभिन्न टैलेंट राउंड में सभी प्रतिभागियों को अपना प्रदर्शन करने का मौका मिला। इन 5 दिनों में एंटरटेनमेंट और फैशन की दुनिया की अंतरराष्ट्रीय और नामचीन हस्तियों ने प्रतिभागियों का विभिन्न सत्रों में ग्रूमिंग किया।

इनमें मिस इंडिया मानुषी छिल्लर की ग्रूमर रीता गंगवानी और अंतरराष्ट्रीय शो डायरेक्टर लोकेश शर्मा प्रमुख रहे।
26 जून को महाफाइनल में जज के तौर पर शामिल हुए वर्ष 2016 के एशिया इंडिया मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल।

महिला जजों में एडलिन कैस्टेलिनो, मिस दिवा यूनिवर्स 2020 और सुमन राव, मिस वर्ल्ड एशिया 2019 शामिल रहीं।

यहां बता दें कि संज्वली श्रेष्ठ पटना के नोट्रेडेम एकेडमी पटना की प्लस टू की छात्रा हैं। उन्हें संगीत में काफी रुचि है। वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में कंपोजर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती हैं। इंटरटेनमेंट की दुनिया में उन्होंने अपना पहला कदम रखा है।