मुंबई। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) की राजनीति में ज़मीन-आसमान का फर्क है। हिंदुत्व के मुद्दों पर मुखर रहने वाली शिवसेना अब बदलती नज़र आ रही है। उसको राज्यसभा में अपना उम्मीदवार जीताने के लिए ओवैसी की पार्टी का सहारा लेना पड़ रहा है।
महाराष्ट्र में AIMIM ने शिवसेना (Shiv Sena) नीत गठबंधन सरकार के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। ओवैसी की पार्टी ने कहा कि उनको भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का समर्थन करने से कोई परेशानी नहीं है। वो इमरान प्रतापगढ़ी को समर्थन देगी।
इम्तियाज जलील ने कहा है कि पार्टी ने हमारे दो विधायकों को कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने को कहा है। महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव है। चुनावी गणित के हिसाब के भाजपा के खाते में एक सीट जाते दिख रही है।
वहीं दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस ने एक-एक तो शिवसेना ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं। ऐसे में छठी सीट पर पेंच फंस गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त करने वाले को हासिल राज्यसभा की सीट मिल पाएगी।