जम्मू-कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू- कश्मीर से आयी है। स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। यहां कुछ आतंकियों ने एक आर्मी कैंप में घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें वहीं ढेर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार यहां राजौरी के परगल आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला किया गया है। हमले के बाद दोनों आतंकी ढेर कर दिये गये हैं, जबकि 3 जवान शहीद हुए हैं।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है, जबकि इसमें 3 जवान शहीद हो गए। अभी ऑपरेशन जारी है।
इधर ADGP, जम्मू, जम्मू-कश्मीर मुकेश सिंह ने हमले के संबंध में बताया कि राजौरी के दारहाल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस को किसी ने पार करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं। दारहल थाने से 6 किमी दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गये। 2 आतंकवादी मारे गये हैं।