श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गई विराट कलश यात्रा

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला गांव स्थित देवी धाम के समीप श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए रविवार को विराट कलश यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व बांसडीह रोहतास से पधारे यज्ञाचार्य पंडित विजयकांत महाराज ने किया। सैकड़ों महिला, पुरुष, युवक व युवतियां अपने-अपने हाथों में कलश लिए सनपुरा गांव स्थित सोन नदी पहुंचे। वहां सभी श्रद्धालुओं ने कलश में अभिमंत्रित जल भर कर यज्ञ मंडप में स्थापित किया। इस दौरान जयघोष भी लगाया जा रहा था।

उक्त गांव निवासी सह भाजपा युवा नेता शशिरंजन दुबे ने बताया कि सोमवार से पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ विधिवत प्रारम्भ हो जाएगा। 3 मई को पूजन हवन प्रतिदिन, 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा और 9 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा व संतों की विदाई होगी। मोथा रोहतास से मुन्ना पाठक, अयोध्या से श्यामनारायणाचार्य और काशी से सौरभ भारद्वाज शिरकत करेंगे। प्रवचन देंगे। दुबे ने श्रद्धालु और भक्तों से यज्ञ में पहुंचने की अपील की।

जल यात्रा में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष बैजनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष सूर्यदेव राम, सचिव नागेश्वर साहू व सदस्य ओमप्रकाश, मनोज पांडेय, बीरेंद्र सिंह, अमलेश साह, मुकेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, हीरा पांडेय, नवल किशोर पांडेय, प्रशांत सिंह, नितेश प्रजापति, उमेश साह, उदय मेहता, बुद्धि अंसारी, रामचंद्र राम व समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान, अशोक प्रसाद, देववंश दुबे, दिनेश कुमार, विनोद चंद्रवंशी, सुधीर दुबे, मणिकांत सिंह, कमला सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।