होम लोन ग्राहकों को झटका : इस बड़ी कंपनी ने ब्‍याज दर में की बढ़ोतरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। सस्ते होम लोन की चाहत रखने वालों को आज एक और झटका लगा है। हाल ही में एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा होमलोन की दरें बढ़ाने के बाद अब हाउसिंग लोन देने वाली देश की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने भी होम लोन महंगा कर दिया है.

एचडीएफसी ने आज अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए लोन की अपनी बेंचमार्क दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे कंपनी से कर्ज ले चुके ग्राहकों के लिए मासिक किस्त (EMI) बढ़ जाएगी. कंपनी के पुराने ग्राहकों के लिए नई दर ​रविवार से ही प्रभावी हो गई है. हालांकि, नए कस्टमर्स के लिए दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

एसडीएफसी के नए ग्राहकों के लिए 30 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज दर 6.8 फीसदी, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक और 75 लाख रुपये तक के लिए यह दर 7.05 फीसदी होगी. 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन की ब्‍याज दर 7.15 फीसदी है. नई महिला कस्टमर के लिए 30 लाख रुपये तक के कर्ज की ब्‍याज दर 6.75 फीसदी, 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक 7 फीसदी जबकि 75 लाख रुपये से अधिक पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट 7.15 फीसदी होगी.

बता दें कि इससे पहले भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)ने भी अपनी कर्ज दरों में वृद्धि की थी. उम्मीद जताई जा रही ​है कि भारतीय रिजर्व बैंक भी ब्याज दरों को लेकर सख्त रुख अपना सकता है.