indian-railway

यात्रीगण नोट करें, इस तारीख को रद्द रहेगी हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। हटिया-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है। इस तारीख को जरूर नोट कर लें।

रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 27 मई, 28 मई, 3 जून, 4 जून, 10 जून, 11 जून, 17 जून एवं 18 जून, 2022 (कुल 8 ट्रिप) को हटिया से रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस 29 मई, 30 मई, 5 जून, 6 जून, 12 जून, 13 जून, 19 जून और 20 जून, 2022 (कुल 8 ट्रिप) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रद्द रहेगी।