35 देशों की 90 महिला खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा ये टी-20 टूर्नामेंट

खेल दुनिया
Spread the love

दुबई। पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ है। हाल ही में समाप्त हुआ महिला वर्ल्ड कप भी काफी लोकप्रिय रहा। इसी बीच अब ‘फेयरब्रेक ग्लोबल इनविटेशनल टी-20 टूर्नामेंट’ के कार्यक्रम की घोषणा हुई है। यह दुनिया का पहला निजी रूप से वित्त पोषित टूर्नामेंट होगा। जिसे दुबई में खेला जाएगा। दुबई में 1 मई से 15 मई तक इसका पहला संस्करण खेला जाएगा।

इस टी-20 टूर्नामेंट में 36 देशों के 90 खिलाड़ी भाग लेते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम के अनुसार इन 90 खिलाड़ियों को छह टीमों में बांटा जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जो 15 दिनों के अंतराल में सम्पन्न होंगे।

बता दें, फेयरब्रेक को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर और इंटर-पर्सनल बेस्ट-प्रैक्टिस विशेषज्ञ शॉन मार्टिन द्वारा महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के रूप में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य 2013 विश्व कप के बाद महिला क्रिकेट के विकास को सुविधाजनक बनाना है।