आज होगा पंजाब और गुजरात का आमना-सामना, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

खेल देश
Spread the love

मुंबई। लीग 2022 के 16वें मुकाबले में आज पंजाब का सामना गुजरात से होने जा रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है।

एक बदलाव कर सकती है पंजाब

युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने प्रभावित किया है। उनको आज के मैच में भी मौका मिलना तय है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश :

मयंक (कप्तान), शिखर, लिविंगस्टोन, बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओडिएन, शाहरुख, जितेश, अर्शदीप, वैभव, चाहर और कगीसो रबाडा।

गुजरात की प्लेइंग इलेवनः

गुजरात से मैथ्यू वेड अब तक अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। गुजरात ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं और टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश :

गिल, वेड (विकेटकीपर), विजय, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, मनोहर, राशिद, फर्ग्यूसन, वरुण और मोहम्मद शमी। मैच की शुरुआत रात 7:30 बजे से होगी।