कोरोना के चलते रद्द किया गया भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट

खेल मुख्य समाचार
Spread the love

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच कोरोना के कारण रद्द करना पड़ा है। ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुक्रवार से अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना था लेकिन कैंप में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के डर के कारण मैच रद्द हो गया है।

ICC के मुताबिक, BCCI और ECB ने आपसी सहमति से मैच रद्द करने की घोषणा की है। बुधवार को टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले हेड कोच रवि शास्त्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पांच मैचों की टेस्ट सिरीज में भारत 2-1 से आगे था। रद्द मैच बाद में कराया जाएगा।