संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निकाले जाने पर भड़का रूस, बताया ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित’

दुनिया
Spread the love

रूस। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद (UNHCR) से निकाले जाने पर रूस भड़क गया है। रूस ने कहा है कि यह फैसला पश्चिमी देशों की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है न कि मानवाधिकारों की स्थिति के आधार पर।

संयुक्त राष्ट्र में रूस के मिशन ने कहा कि अमेरिका का प्रस्ताव अवैध और राजनीति से प्रेरित है और वैश्विक रिश्तों के लिए खतरनाक है। यूक्रेन के शहर बूचा में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के के बाद गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र ने रूस को मानवाधिकार परिषद से बाहर कर दिया।