दिल्ली दंगा: शाहरुख को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी बाबू वसीम गिरफ्तार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों से जुड़ी एक और गिरफ्तारी हो गई है। आरोपी शाहरुख उर्फ पठान को हथियार सप्लाई करने वाले बाबू वसीम को दिल्ली पुलिस ने ताहिरपुर इलाके से गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। ये वही शाहरुख है जिसने दंगों के दौरान पुलिस की तरफ बंदूक तान दी थी।

पिछले दो साल से बाबू वसीम फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। फिर बाद में ऐसे इनपुट मिले थे कि वसीम दिल्ली-एनसीआर में ही सक्रिय है। उस इनपुट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने इंस्पेक्टर शिव कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया और बाबू वसीम की तलाश शुरू कर दी गई।

7 अप्रैल को पुलिस को इनपुट मिला कि वसीम शाम को 6 से 7 बजे के बीच ताहिरपुर आने वाला है। वो वहां पर अपने किसी कॉन्टैक्ट से मिलने आने वाला था। उस इनपुट के आधार पर ही दिल्ली पुलिस ने समय रहते अपनी टीम बनाई और उसको गिरफ्तार करने के लिए निकल लिए। इसके बाद शाम 6.15 के करीब वसीम राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास आया।

उसके वहां पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और दो साल बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई। उसके पास से पुलिस को एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल मिली है।