कोडरमा में एक करोड़ के बेशकीमती पत्थर जब्त, जयपुर भेजने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने बेशकीमती पत्थरों की एक बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पायी है। जब्त पत्थर को राजस्थान के जयपुर ले जाने की तैयारी थी। बरामद पत्थरों की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिआई लोकाई के समीप से ब्लू स्टोन समेत अन्य पत्थरों से लदे ट्रक (पीबी 13एबी 4553) को जब्त करते हुए चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तिनतारा निवासी चांदो सिंह एवं ट्रक चालक पचमाधव बरही निवासी शिवशंकर यादव शामिल हैं।

बताया गया कि कोडरमा एसपी कुमार गौरव को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी इंदुभूषण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मलिआई में छापेमारी कर उस ट्रक को पकड़ कर तलाशी ली। जांच के क्रम में ट्रक में भारी मात्रा में बेशकीमती पत्थर बरामद किया गया। जब्त पत्थरों में ब्लू स्टोन, गार्नेट, ग्रीन फ्लेसफर (त्रिमुली) और येलो पत्थर शामिल हैं।