यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, इस दिन दूसरे रूट से चलेगी ये ट्रेनें

झारखंड
Spread the love

रांची। आद्रा मंडल के बांकुड़ा-ओंडाग्राम रेल खंड के अंतर्गत मानव सहित समपार फाटक के स्थान पर नॉर्मल हाइट सबवे के निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 12 अप्रैल, 2022 को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-चन्द्रपुरा-महुदा-आद्रा-खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होकर चलेगी।

ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ 12 अप्रैल, 2022 को अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर-आद्रा-महुदा-चन्द्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी-कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला होकर चलेगी।