पुतिन समर्थक रैली में शामिल होने पर ओलंपिक चैंपियन रायलोव पर लगाया गया प्रतिबंध

खेल दुनिया
Spread the love

रूस। रूस के ओलंपिक चैंपियन एवजेनी रायलोव (25) को नौ महीनों के बैन कर दिया गया है। स्विमिंग की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी ‘फीना’ ने ये कार्रवाई यूक्रेन में रूसी हमले के समर्थन के लिए हो रही रैली में जाने पर की है। रायलोव पर लगे प्रतिबंध 20 अप्रैल से प्रभावी हैं।

फीना ने कहा है कि वो रायलोव को उन सभी प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया जाता है जिसका आयोजन फीना कर रहा हो। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मार्च महीने में मॉस्को के लुझनिकी में इस रैली को संबोधित किया था जिसमें रायलोव भी शामिल हुए थे। रायलोव ने टोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।