रांची। दिल को खुश करने वाली खबर यह है कि टोक्यो ओलंपिक में रांची की बिटिया और वर्ल्ड नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार जीत के साथ आगाज किया है।
बता दें कि दीपिका सीधे सेटों में राउंड ऑफ 32 का मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं। दीपिका ने अब रॉउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। दीपिका कुमारी से भारत को मेडल की उम्मीद है। पुरुष तीरंदाजी की बात करें, तो राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में भारत के प्रवीण जाधव को हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी के फ्रेडी के सामने प्रवीण जाधव थोड़े कमजोर साबित हुए और उन्होंने मैच गंवा दिया।
इस प्रकार राउंड ऑफ 16 में ही प्रवीण जाधव की चुनौती समाप्त हो गई है। तीरंदाजी में भारत के तरुणदीप रॉय राउंड ऑफ 32 में ही बाहर हो गए थे। इटली के खिलाड़ी के हाथों तरुणदीप रॉय को करारी हार का सामना करना पड़ा। तरुणदीप ने हालांकि आज सुबह अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी, लेकिन तरुणदीप रॉय अपनी जीत का सिलसिला आगे जारी नहीं रख पाए।
उधर बॉक्सिंग में 69-75 किलोग्राम कैटेगरी में पूजा रानी को जीत मिली है। पूजा रानी ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पूजा रानी अगर एक मैच और जीत लेती हैं, तो वह मेडल की दावेदार हो जाएंगी।