जानिए रेलकर्म‍ियों ने क्यों मनाया धिक्कार दिवस, सरकार को दी क्या चेतावनी

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन NRMU के शाखा दिल्ली सराय रोहिल्ला के कर्मचारियों ने महामंत्री ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन AIRF और एनआरएमयू के शिव गोपाल मिश्रा के फोन टैपिंग के विरोध में कोच केयर सेंटर में सरकार के विरुद्ध “धिक्कार-दिवस” मनाया।

दिल्ली मंडल मे मंडल मंत्री अनूप शर्मा के नेतृत्व मे पूरी दिल्ली मंडल की शाखाओं पर धिक्कार दिवस मनाया गया। शाखा सचिव राज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सरकार कुछ भी कर ले, हमारा संघर्ष पुरानी पेंशन लागू करवाने का मामला रूकने वाला नहीं है। साथ ही शाखा सचिव ने कहा कि जब तक सरकार इस घृणित कार्य के लिए महामंत्री से माफी नहीं माँगती है, शाखा दिल्ली सराय रोहिल्ला किसी भी हद तक जा सकती है। शाखा के कर्मचारियों ने इस घृणित कार्य की निन्दा की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।