नई दिल्ली। कर्नाटक में बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने बोम्मई बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘मुझे भरोसा है कि आप कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाएंगे और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।’
बीजेपी विधायकों की कल हुई बैठक में बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया। बीएस येदियुरप्पा की तरह बोम्मई (61) भी लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और शिग्गांव से बीजेपी विधायक हैं। पूर्व सीएम येदियुरप्पा के भरोसेमंद माने जाने वाले बोम्मई 2008 में बीजेपी में शामिल हुए थे। बोम्मई ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह तीन साल टाटा मोटर्स में काम कर चुके हैं। उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की।
बसवराज बोम्मई धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार, सन 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए। उन्होंने साल 2008 में जनता दल यूनाइटेड छोड़ दिया।