जहांगीरपुरी के बाद पूरी दिल्ली में चलेगा बुलडोज़र एक्शन! जानें MCD का ये प्लान

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली में जहांगीरपुरी का बुलडोज़र एक्शन का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। इस बीच बीजेपी (BJP) शासित दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निकायों ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान तेज करेंगे और सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वाले ढांचे की पहचान करना जारी रखेंगे।

दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों ने कहा है कि दोनों नगर निकायों में अतिक्रमण स्थलों की पहचान करने और अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए नियमित बैठकें की जा रही हैं। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने हाल ही में दोनों निगमों के महापौरों को एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने नगर निगमों के क्षेत्र में रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की रणनीति बनाने के लिए नियमित बैठकें की जा रही हैं। सभी जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होने कहा, ‘हम अपने अतिक्रमण विरोधी अभियान को तेज करने जा रहे हैं। किसी भी अतिक्रमण करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

एसडीएमसी अधिकार क्षेत्र में कई साइटों की पहचान की। अभी और स्थान जोड़े जा रहे हैं और सोमवार तक हमारे पास अंतिम सूची होगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।’