सरला बिरला विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सरला बिरला देवी की सुपुत्री एवं केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की चेयरपर्सन श्रीमती मंजुश्री खेतान का गुरुवार को कोलकाता में निधन हो गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सरला बिरला विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।

विवि के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने विवि परिवार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया। कार्य के प्रति श्रीमती खेतान के समर्पण और उनके दृढ़ संकल्प के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की बात करते हुए उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में सरला बिरला परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

शोक सभा में विवि के अन्यान्य शिक्षकों ने श्रीमती खेतान से जुड़ी कई बातों पर संक्षिप्त चर्चा की। शोक सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रीमती खेतान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ. प्रदीप वर्मा ने अपने शोक संदेश में श्रीमती खेतान के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat।whatsapp।com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8