झारखंड सरकार ने उर्दू शिक्षकों का मांगा विद्यालयवार ब्‍यौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्‍य अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में कार्यरत उर्दू शिक्षकों का पूरा ब्‍यौरा मांगा है। इस संबंध में स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव ओम प्रकाश तिवारी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को 5 अप्रैल को पत्र लिखा है।

अवर सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य योजना अंतर्गत झारखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित वेतनमान (लेवल-6) पर कार्यरत उर्दू शिक्षकों के स्थापना संबंधी विद्यालयवार विवरण की जरूरत है। इसमें स्‍वीकृत बल, कुल संख्‍या, सीधी नियुक्ति, प्रोन्नति सहित अन्य सूचनाएं दी जानी है। उन्होंने पूरी सूचना शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।