रांची। इस समय की बड़ी खबर ये आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज (मंगलवार) झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
ईडी ने यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की है। ईडी ने रांची और देवघर में छापा मारा और बरामद दस्तावेजों की जांच कर रही है। ईडी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके सहयोगियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की।
यह छापेमारी की कार्रवाई रांची में चार जगह और देवघर में आठ जगह की गई। साथ ही इन शहरों के आसपास के इलाकों में भी कई जगह छापा मारा गया।
बता दें कि कांग्रेस विधायक के खिलाफ आयकर से जुड़े मामले की जांच चल रही है। कुछ महीने पहले आयकर विभाग ने भी प्रदीप यादव के ठिकानों पर छापा मारा था और एफआईआर भी दर्ज की थी। अब ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई कर रही है।