उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में बुलडोज़र कहर लगातार जारी है। योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आते ही बुलडोजर ने अपनी रफ्तार तेज़ कर दी है। योगी सरकार सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और अवैध कारोबार के सहारे साम्रज्य खड़ा करने वालों पर सरकार सख्ती से एक्शन ले रही है।
इसी के तहत फ़तेहपुर जिले में शराब माफिया मनमोहन सिंह उर्फ राकेश सिंह के आलीशान मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बेशकीमती सरकारी जमीन पर करोड़ों की लागत से शराब माफिया के बने आलीशान मकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से माफियाओं में हड़कंप मचा है।
एसडीएम बिंदकी अवधेश निगम के मुताबिक, शराब माफिया मनमोहन सिंह उर्फ राकेश सिंह ने खलियान, नवीन परती व ऊसर के 2430 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर आलीशान भवन का निर्माण किया था। बेशकीमती सरकारी जमीन पर हुए इन अवैध निर्माण को आज पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर ढहा दिया गया।