नई दिल्ली। मोबाइल लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इसके बिना रहना मुश्किल होता जा रहा है। दिन का अधिकतर समय लोग मोबाइल में ही गुजार रहे हैं।
इसके चक्कर में कई बार लोग अपनी अहम वस्तुएं तक भूल जा रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।
आईपीएस ने लिखा है, अब तक चश्मा, रुमाल, बटुआ, चाबी ही रखकर भूल जाते थे, पर अब तो #MobilePhone के चक्कर में बच्चे भी।