
नई दिल्ली। अब यात्री ट्रेन की तरह रोडवेज की बसों को भी ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। जल्द ही रोडवेज की बसों को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी। यात्री मोबाइल एप के माध्यम से उस बस का नंबर डालकर बस की लोकेशन ट्रेस कर सकेंगे। इसके अलावा यात्री एक शहर से दूसरे शहर पर चलने वाली बसों के रूट की जानकारी भी हासिल कर पाएंगे।
अभी हाल ही में रोडवेज ने upsrtc की वेबसाइट पर एसी बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। जिससे यात्री घर बैठे एसी बसों के आगमन और प्रस्थान के साथ अपने सुविधा अनुसार बसों की टिकट बुक कर रहे है। इससे यात्रियों को बहुत राहत मिली है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए मुख्यालय से अगले महीने में रोडवेज को नए मॉडल बीएस-6 इंजन के 10 डीजल बस की सौगात मिलेगी।
हालांकि रोडवेज की तरफ से 300 डीजल बसों की मांग की गई थी। मगर मुख्यालय की तरफ से पहले चरण में 10 डीजल बस की मिल रही है। चालकों की मनमानी के चलते रोडवेज बसों का समय निर्धारित नहीं हो पा रहा। अब हर बस की लोकेशन मुख्यालय पर देखी जाएगी, इससे मनमानी पर लगाम लगेगी।