सरायकेला की इस फैक्ट्री में गैस रिसाव से एक दर्जन मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर

झारखंड
Spread the love

चौका। सरायकेला जिले के चौका थाना अंतर्गत खूंटी गांव के समीप स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी की फैकट्री में गैस रिसाव होने से मेंटेनेंस काम में लगे करीब एक दर्जन मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में तीन मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसे तीनों मजदूरों को ऑक्सीजन देकर इलाज के लिए निकट के अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों में मिथिलेश कुमार, आनंद कुमार और अर्जुन प्रसाद शामिल हैं।

अन्य घायलों को भी टीएमएच ले जाया गया। बुधवार की शाम करीब 6 बजे हुई घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। घटना की सूचना प्रबंधन की ओर से स्थानीय पुलिस को भी नही दी गई है। इस घटना के बाद कंपनी के अन्य मजदूरों में भय व्याप्त है।