महिला विश्वकप: भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराकर दूसरी जीत की दर्ज, मंधाना-हरमनप्रीत की शतकीय पारी

खेल दुनिया
Spread the love

न्यूजीलैंड। न्यूज़ीलैंड के हैमिल्टन में खेले जा रहे महिला विश्व कप के मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ की टीम को 155 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत भी हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज को यह टूर्नामेंट में मिली पहली हार है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम दो मैच जीत चुकी थी। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हरा दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 40.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गई।  इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था।

महिला वनडे विश्व कप में भारत की वेस्टइंडीज पर ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने विंडीज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप में हराया था।