नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। पाकिस्तान के बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ICC द्वारा चुनी गई इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।
पुरुषों की ‘टी-20 टीम ऑफ द ईयर’ जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी। पाकिस्तान से आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी को टीम में चुना है।
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम, डेविड मिलर और तबरेज शम्सी को ICC ने अपनी टीम में चुना है। ऑस्ट्रेलिया से मार्श और हेजलवुड को मिली जगह श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा, इंग्लैंड के जोस बटलर और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को भी टीम में चुना गया है।