रूसी हमले में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की मारे गए तब क्या होगा? अमेरिका ने बताया प्लान

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अगर रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की मारे जाते हैं तो क्या होगा? अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। बकौल ब्लिंकन, जेलेंस्की और उनकी सरकार ने गजब का साहस दिखाया है।

ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन की सरकार के पास आकस्मिक योजना है। मैं इस पर अभी विस्तार से बात नहीं करने जा रहा। हम इस बात को तय करेंगे कि सरकार को सत्ता में रखने के लिए क्या करना है।

इसे मुझे पर छोड़ दीजिए। ब्लिंकन से पूछा गया था कि क्या अमेरिका जेलेंस्की के बिना सरकार के लिए कोई योजना पर काम कर रही है।